प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को जालंधर में करेंगे रैली को संबोधित
(रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी14 फरवरी को पंजाब के जालंधर में फिजिकल रूप से रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आज यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रु-ब-रु होने के लिए 14 फरवरी को जालंधर पहुंच रहे हैं, यहां वह दोपहर दो बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
चुनावी बिगुल बजने के बाद पंजाब में पीएम मोदी की यह पहली फिजिकल जनसभा होगी ।भाजपा का पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस तथा अकाली दल (ढींढसा गुट ) के साथ गठबंधन है जिसमें भाजपा 65 ,पंजाब लोक कांग्रेस 37 और पंद्रह सीटों पर ढींडसा गुट चुनाव लड़ रहा है।वहीं अब मोदी 14 फरवरी को जालंधर में चुनावी जनसभा करेंगे। वहीं इस बार पीएम की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां पहले से ही सतर्क हो गई हैं।