मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पुजारी से मारपीट, मां के श्रंगार और पूजा में डाली बाधा, तीन पंडों और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): मिर्जापुर के माँ विंध्यवासिनी मंदिर में शुक्रवार की रात मंदिर के पुजारी विश्वमोहन मिश्र और उनके पुत्र शिवांजू मिश्र गर्भगृह में माँ का श्रृंगार कर रहे थे। इसी दौरान अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय और एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे। आरोपियों ने पूजा में बाधा डालते हुए पुजारी के पुत्र से मारपीट की। इस दौरान उन्होंने शिवांजू मिश्र की सोने की चेन और चांदी जड़ी रुद्राक्ष माला छीन ली। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं और सेवकों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया। मामले में पुलिस ने बड़े श्रृंगारिया की तहरीर पर तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
विश्व मोहन मिश्रा ने तहरीर देकर बताया कि वह प्रतिदिन माता के गर्भगृह में मां के शयन कराने के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हैं। शुक्रवार की रात प्रतिदिन की तरह वह और उनके पुत्र शिवांजू मिश्रा मां का शयन कराने के लिए मंदिर के गर्भगृह में पहुंच कर तैयारी करा रहे थे। 11:55 बजे अमित पांडेय अपने भाई सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर कार्य में अवरोध उत्पन्न करने लगे। कहा कि जब तक पूजा-पाठ नहीं कर लूंगा तब तक माता का शयन नहीं होगा। मना करने पर आक्रोशित होकर अमित पांडेय अपने भाईयों और अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनको और उनके पुत्र को मारने-पीटने लगे। वहां उपस्थित दर्शनार्थी और सेवक ने बीच-बचाव किया। जिससे जान बच सकी। मारपीट में पुत्र शिवांजू मिश्रा की सोने की चेन व रुद्राक्ष की चांदी लगी माला छीनकर चले गए। धमकी दिया कि शिकायत करोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस दौरान झांकी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में भी भगगड़ मच गई।
एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, डकैती, धमकी देना, शांतिभंग करना, किसी व्यक्ति को उसके रोजगार या व्यवसाय से वंचित करने के लिए उत्पीड़न करने से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।