वाराणसी में छठ महापर्व की तैयारियाँ तेज़, एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों पर तैनात

वाराणसी (रणभेरी): सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होगा। चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ होगी, इसके बाद 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूजा का समापन होगा।
इस महापर्व के मद्देनज़र प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। लाखों व्रतियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के लिए 11 एनडीआरएफ बटालियन की टीमें गंगा घाटों, सरोवरों और कुंडों पर तैनात रहेंगी। टीमों के पास रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, गोताखोर, पैरामेडिकल स्टाफ और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी आवश्यक बचाव सामग्री मौजूद होगी।
एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी के गंगा, बीएलडब्ल्यू और चंदौली क्षेत्रों में कुल 7 टीम तैनात रहेंगी। प्रत्येक टीम में 30 प्रशिक्षित कर्मी शामिल हैं, जिन्हें आपात स्थिति में और बढ़ाया जा सकता है।
वहीं BLW प्रशासन ने छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि वे आधार कार्ड के साथ सूर्य सरोवर, बरेका पहुँचकर पंजीकरण करवाएँ और प्रवेश पास प्राप्त करें। यह प्रवेश पास सरोवर परिसर में सुव्यवस्थित प्रवेश सुनिश्चित करेगा। पास का वितरण 26 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।