खड़े कैंटर से टकराई पुलिस की गाड़ी, पुलिस और अपराधी सहित 5 की मौत

अलीगढ़ । थाना लोधा क्षेत्र के बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर मुलजिम लेकर जा रही पुलिस की वैन आज सुबह 8.15 बजे खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में एक दरोगा, तीन पुलिसकर्मी सहित पांच की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी घायल है। सूचना पर पुलिस अधिकारी, फोर्स व क्रेन के साथ पहुंचे। पुलिस ने घायल सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस वैन कैंटर में जा घुसी
बताया जा रहा है कि पीछे जा रही बस के चालक ने ओवरटेक किया तो आगे निकालते समय हाईवे पर खड़े कैंटर में पुलिस वैन घुस गई। जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल ने बताया कि वह अपने खेत में चारा काट रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाके की आवाज हुई। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी खड़े कैंटर में घुस गई थी। जिसमें सवार पांच पुलिसकर्मी व एक मुलजिम गंभीर रूप से घायल हो गए। मुलजिम और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन द्वारा मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर के मुलजिम गुलशनवर को पेशी के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे
पुलिस वैन चिकावटी मोड़ पर खड़े कैंटर से टकरा गई। जिसमें एसआई रामसंजीवन, कांस्टेबल बलवीर, रघुवीर ,चालक सिपाही चंद्रपाल व मुलजिम गुल सनुव्वर की मौके पर मौत हो गयी। वहीं घायल सिपाही शेरपाल सिंह को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस 5 शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
हादसे में इनकी हुई मौत
रामसंजीवन निवासी चतेला कंदोरा जालौन (दरोगा)
चन्द्रपाल निवासी मानगढ़ी मथुरा ( चालक सिपाही)
बलवीर निवासी बीरा छोटा हाथरस सासनी (सिपाही)
रघुवीर निवासी कूपा सादाबाद हाथरस (सिपाही)
गुल सनुव्वर सीकरी भोपा मुजफ्फरनगर (बंदी)
यह हैं घायल
शेरपाल सिंह बरसोली हाथरस (सिपाही)
एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शवों के शीघ्र पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार लोधा थाना अंतर्गत 8 मई को जनपद फिरोजाबाद से उप निरीक्षक राम संजीवन पुत्र महेशवर्धन ग्राम चटेरा थाना करौंदा जनपद जालौन, हेड कांस्टेबल चालक चंद्रपाल सिंह पुत्र गिर्राज सिंह निवासी मानागढ़ी थाना नौहझील जनपद मथुरा, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह पुत्र दामोदर सिंह निवासी ग्राम बिर्रा थाना सासनी जनपद हाथरस, हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह पुत्र चतुरी सिंह निवासी ग्राम कूपा थाना सादाबाद जनपद हाथरस, हैड कांस्टेबल शेरपाल सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम बरसौली थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस मय मुलजिम गुलशनवर पुत्र इशरत को फिरोजाबाद से स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट मुजफ्फरनगर यूपी सरकारी गाड़ी यूपी 83 जी 0687 से लेकर जा रहे थे ।
अलीगढ़ में खैरेश्वर चौराहे के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उप निरीक्षक राम संजीवन, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, हेड कांस्टेबल चालक चंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह व मुलजिम गुल सनवर की मौत हो गयी पांचों के शवों को मोर्चरी भिजवा दिया गया है । हेड कांस्टेबल शेरपाल सिंह को अलीगढ़ के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जो कि उपचाराधीन हैं