न्यू ईयर की पार्टी पर पुलिस का पहरा, रात 10 के बाद नहीं मनेगा जश्न
वाराणसी (रणभेरी): देश में ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देख इस बार देर रात तक न्यू ईयर की पार्टी नहीं होगी। रात दस बजे के बाद होटल, क्लब, रेस्टोरेंट में भी न्यू ईयर की पार्टी नहीं मनेगी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। सड़कों पर देर रात तक नए साल का जश्न मनाना भी युवाओं को भारी पड़ सकता है। पकड़े जाने पर जुमार्ना वसूला जाएगा। साथ ही आवासीय परिसर, अपार्टमेंट में भी रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजा सकेंगे। सख्ती से पालन कराने के लिए कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। रात्रि कर्फ्यू लागू होने के बाद कमिश्नरेट और ग्रामीण इलाकों में भी रात दस बजे के बाद लोगों के बाहर घूमने और दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस की ओर से इसका पालन कराया जा रहा है।
अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि बाजार और होटल, रेस्टोरेंट रात दस बजे के बाद बंद करने का आदेश है। 31 दिसंबर की रात भी दस बजे तक होटल, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमित होगी। शहरवासियों से अपील है कि घरों में परिवार के बीच नए साल का जश्न मनाएं। सड़क पर बेवजह न निकले, देर रात तक डीजे और म्यूजिक सिस्टम न बजाए।