वाराणसी में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी

वाराणसी में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी

वाराणसी (रणभेरी): पीएम नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन आज बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में भाजपा सरकार वाले राज्यों के CM के साथ बैठक कर रहे हैं। ये बैठक चार घंटे तक BLW के प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में चलेगी। इस बैठक में भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। 

पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि काशी के विकास मॉडल को देखें और इसे अपने यहां अपनाएं। अपने राज्यों में इसका प्रचार-प्रसार भी करें। काशी और अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। पुराने शहरों के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर फोकस करें।BLW में उत्तर प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और उत्तराखंड के CM के साथ ही बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। बैठक के दौरान उपस्थित सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों के विकास कार्यों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी देंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सबसे अधिक समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिलेगा, जिसमें वह विकास कार्यों और आगामी चुनाव की तैयारियों की जानकारी देंगे।

पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर बात हो सकती है। साथ ही, भाजपा सरकार वाले राज्यों में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस पर भी चर्चा हो रही है।PM और CM की बैठक में विकास के साथ ही पांच राज्यों UP, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव भी चर्चा का एक अहम मसला है।

इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री उमरहां में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी के साथ उनका दो दिन का वाराणसी दौरा समाप्त होगा और वे दिल्ली लौट जाएंगे।