varanasi: साड़ी के होलसेल दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
वाराणसी (रणभेरी): आदमपुर थाना क्षेत्र के छित्तनपुरा में शनिवार की सुबह चार मंजिले मकान के पहले तले पर एक साड़ी के होलसेल दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। इस बिल्डिंग के तीसरे और चौथे फ्लोर पर फ्लैट में लोग सोए हुए थे। घर मे सो रहे लोगों ने बगल के घरों में कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, पड़ोसियाें और फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों की मदद से 2-3 घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान 30 लाख से ज्यादा की साड़ियां और सामान जलकर राख हो गए। गनीमत है कि किसी की जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, गद्दी के ओनर मेयाज अहमद अंसारी काफी सदमे में हैं।
छित्तनपुरा में मेयाज अहमद का चार मंजिला मकान है। भूतल व प्रथम तल पर उनकी साड़ी की गद्दी है। तीसरे और चौथे तल पर उनका परिवार रहता है। प्रथम तल पर आग लगने के बाद धुआं दिखा तो परिजन नीचे आये। देखा कि आग की लपटें उठ रही हैं। यह देखते ही परिवारवाले बचाओ-बचाओ के शोर मचाते हुए आसपास के लोगों से मदद की गुहार करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गये। लोग अपने-अपने घरों से पाइप लगाकर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग काबू में नही आ रही थी। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने लगीं। काफी मशक्कत के बाद चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।