श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, महिला सहित आठ घायल
सोनभद्र (रणभेरी): सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी-बराइडाड़ मार्ग पर शुक्रवार की रात को पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला सहित आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चढ़ाई पर चढ़ते वक्त श्रमिकों से भरी पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल ने घायलों का हाल जाना। सभी घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बताया गया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे रेणुकूट से मजदूरों को लेकर पिकअप, म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत अंतर्गत कमरीडांड़़ टोला जा रही थी। परनी-बराइडाड़ मार्ग से होते हुए पिकअप जैसे ही बराइडाड़ गांव के पास पहुंची। चढ़ाई पर बैक होने लगी। चालक ने ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगा। यह देख चालक पिकअप से कूद गया वहीं पिकअप पीछे की तरफ जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के जरिए गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर अंकित सिंह की टीम ने घायलों को का उपचार किया । उधर, क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल और म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत सिंह म्योरपुर सीएचसी पहुंचे और घायलों तथा घटना हाल जाना।
घायलों में विफनी देवी (30), अखिलेश (17), सुनील (22), अमरजीत (60), महेंद्र यादव (50), गुमता यादव (49), भोला (55), और हरिंदर (39) शामिल हैं। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल और म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। घायलों ने बताया कि वाहन चढ़ाई के दौरान बैक होने लगा और चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर ब्रेक फेल हो गई। चालक वाहन से कूद गया, जिसके बाद पिकअप पलट गई। घटना में घायल सभी श्रमिकों का इलाज डॉ. अंकित सिंह की देखरेख में जारी है।