मन्नत पूरी न होने पर शिवलिंग को उठाकर कुएं में फेंका, जाने वजह ...

मन्नत पूरी न होने पर शिवलिंग को उठाकर कुएं में फेंका, जाने वजह ...

(रणभेरी): आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम गोमाडीह व बरवां गांव की सीमा पर स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को एक युवक ने मन्नत पूरी न होने पर मंदिर से शिवलिंग को उठाकर कुएं में फेंक दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बरवां गांव निवासी अनिल पुत्र राजकुमार ने कुछ समय पूर्व अपने किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए मंदिर में मन्नत मांगी थी। कुछ समय बीत जाने के बाद उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने गुरुवार की शाम को मंदिर में स्थापित शिवलिंग को उखाड़कर कुएं में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर में स्थापित शिवलिंग को गायब देख हैरान रह गए। इस घटना से श्रद्घालुओं और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी गोमाडीह के पूर्व प्रधान रमेश राय द्वारा थानाध्यक्ष गंभीरपुर को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंभीरपुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर में आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।