वाराणसी में गर्मी का कहर: तेज धूप ने छुड़ाया पसीना, तीन दिन के अंदर 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी समेत आसपास के जिलों में रविवार सुबह से मौसम साफ और धूप खिला हुआ है। सुबह 9 बजे पारा 36 डिग्री के पास रहा। पिछले 4-5 दिनों से तेज धूप की वजह से लोगों को बाहर निकलने पर गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। गर्मी के इसी प्रकोप को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम में मंदिर प्रशासन ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम कर रही हैं। तेज गर्मी के कारण जो गंगा घाट पर्यटकों से गुलजार थे वहां पर भी धूप का असर देखने को मिल रहा है।
इसस पहले शनिवार को दोपहर में तीखी धूप और गर्म हवा से राह चलना मुश्किल हो गया। अन्य दिनों की तुलना में गर्मी भी अधिक लग रही थी। हवा ऐसी चल रही थी जिससे कि पैदल के साथ ही दो पहिया वाहन और साइकल से चलने में भी असुविधा हुई।शाम को छह बजे के बाद किसी तरह लोगों ने धूप से तो राहत महसूस की लेकिन गर्मी जस की तस रही। हालांकि जिस तरह गर्म हवाएं चल रही थी, वह अन्य दिनों की तुलना में भी कुछ ज्यादा ही रही। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि तीन चार दिन गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है।