वाराणसी में महिलाओं ने अश्लील हरकत करने वाले युवक की सरेआम पिटाई

वाराणसी में महिलाओं ने अश्लील हरकत करने वाले युवक की सरेआम पिटाई

वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर थाना क्षेत्र के तिलभांडेश्वर इलाके में अश्लील हरकत करने वाले स्कूटी सवार युवक की पहचान होने के बाद महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने गली से गुजर रही एक युवती के साथ बैड टच कर अभद्र शब्द कहे और फरार हो गया था।

युवती ने साहस दिखाते हुए मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मोहल्ले वालों की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाला। स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद परिजनों और मोहल्ले की महिलाओं ने युवक को पकड़ लिया। महिलाओं ने उसे थप्पड़ और चप्पलों से पीटते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़िता की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया। थाने में आरोपी माफी मांगता नजर आया, लेकिन पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। महिलाएं और स्थानीय लोग युवती के साहस की सराहना कर रहे हैं और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।