दिल्ली के विकास मॉडल के साथ है काशी की जनता -गोपाल राय

दिल्ली के विकास मॉडल के साथ है काशी की जनता -गोपाल राय
  • "आप" की सरकार बनने पर जनता से जुड़ें मुद्दों पर काम होगा- गोपाल राय
  • झूठ का तिलिस्म टूट गया, भाजपा यूपी हार रहीं हैं- संजीव झा
  • रोड शो में उमड़ा हुजूम, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

वाराणसी (रणभेरी): जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रहीं हैं, आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत काशी के चुनाव में झोंकना प्रारम्भ कर दिया हैं। इसी कड़ी में उत्तरी विधानसभा के  प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल के समर्थन में, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में विशाल रोड शो सरैयां से पंचकोशी, लक्ष्मी मंदिर तिराहे से होते हुए नख्खी घाट पर समाप्त हुआ। रोड शो के दरम्यान सड़कों के दोनों तरफ खड़े लोगों ने  जगह-जगह गोपाल राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया और घरों की छतों और बरांडे में खड़े लोगों पुष्पवर्षा कर आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारे लगायें। एक ओर जहां साथ मे मोटर - साईकिल का विशाल रेला चल रहा था तो साथ में सैकड़ों की संख्या में समर्थक चल रहें थें। उसके बाद 'आप' के रोहनियां की प्रत्याशी पल्लवी वर्मा के समर्थन में मंगलपुर में, दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी अजीत सिंह के समर्थन में आजाद पार्क (पीलीकोठी), कोयला बाजार में हुए सभा में मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सत्ता में आयी हैं, तब से आम आदमी का जीना दूभर हो गया हैं। योगी जी को धर्म और जाति की राजनीति करकें समाज मे दरार डालने का कार्य बखूबी आता हैं, उन्हें इस बात की चिंता नहीं हैं कि नौजवान, किसान, व्यापारी सहित समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान हैं। महंगाई चरम पर हैं , कॅरोना कॉल और उसके बाद सरकार की बदहाल कार्यशैली ने आमजन का भरोषा तोड़ने का काम किया हैं। जबकि दिल्ली की सरकार ने आमजन के लिये जो ऐतिहासिक कार्य किये हैं उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। बिजली,पानी,शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा जैसे जनता से जुड़ें अनेक मुद्दों पर केजरीवाल ने अतुलनीय कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के मतवालों ने हँसते-हँसते अपनी जान की कुर्बानी दे दी, उन्होंने इस आजाद हिंदुस्तान की कल्पना नही की थीं। चहुँओर हाहाकार मचा हैं। सत्ता दमनकारी हो चुकी हैं। 75 साल से सरकार बदलती रही लेकिन हमारी किस्मत नहीं बदली। नेता नहीं सिस्टम बदलने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि हम गारंटी देतें हैं कि यदि आपने उत्तर-प्रदेश में आम आदमी पार्टी को वोट देकर सत्ता की चाभी देंगें तो प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेंगी, सभी बकाया माफ कर दिया जायेगा, किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली फ्री दिया जायेगा। दिल्ली की ही तरह शिक्षा का बजट 25% करते हुए, स्कूली शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने का काम किया जायेगा, सरकारी अस्पतालों की बदहाली को दूर किया जायेगा। बेरोजगारों को 10लाख नौकरी और जबतक नौकरी नहीं मिलती तबतक 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा, 18 वर्ष से ऊपर की प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि दिया जायेगा और कानून का राज्य स्थापित होगा। सभा में मौजूद दिल्ली के विधायक और बिहार के प्रभारी संजीव झा ने योगी की कार्यशैली का विरोध करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव 80-20 पर नहीं बच्चों की फीस पर होगा। उन्होंने कहा कि काशी की जनता बहुत समझदार हैं मोदी के झूठ पर इस चुनाव में जनता अपनी वोट से करारा जवाब देने का कार्य करेंगी। यहीं नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा की हवा खराब हैं, भाजपा यूपी हार रहीं हैं। प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय  ने कहा कि भाजपा सरकार में मची लूट-खसोट को रोकने के लिये आम आदमी पार्टी संकल्पित हैं। वाराणसी की जनता को "आप" के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अपने मुद्दे बिजली,पानी,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, किसानों की खुशहाली के लिये आप वोट करकें अपनी सरकार बनाने के लिये पहल करें।

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास के नाम पर हजारों करोड़ रुपये बहाने के बावजूद शहर को जाम से निजाद नहीं मिला, गंगा स्वच्छ नहीं हुई । कॅरोना काल मे स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गयी, आक्सीजन और ईलाज के अभाव में हजारों काशी वासियों को अपनी जान गवानी पड़ी, लकड़ियों और शवदाह के लिये नंबर लगाना पड़ा और  इस मुसीबत के समय भी मोदी जी चहेते स्थानीय विधायकगण कहीं नहीं दिखें। कोई नया अस्पताल नहीं बना ,कोई नया विद्यालय नहीं बना। दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर-प्रदेश की बदहाली के लिये जिम्मेदार योगी-मोदी की जोड़ी ने प्रदेश को बरबाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा हैं। रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। आमजन खून के आंसू रो रहीं हैं कोई सुनने वाला नहीं हैं। इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए आने वाली 07 तारीख को "आप" के पक्ष में वोट देने की अपील की। समस्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में अभिनव राय, मुकेश सिंह, देवकांत वर्मा, मनीष गुप्ता, डॉ. आशीष जायसवाल, अजीत सिंह, पल्लवी वर्मा,अब्दुल्ला खां, अखिलेश  पांडेय, अर्पित गिरी, सचिन महेन्द्रू, रेखा जायसवाल, शारदा टंडन, रोशन बरनवाल, महफूज अहमद, सौरभ यादव, मनीष कसौधन, अनिता यादव, मोहिनी महेन्द्रू, विनोद जायसवाल, गोपाल पांडेय, आसिफ खां, विनोद कुशवाहा, राज बेनवंशी, रोहित मौर्या आदि शामिल रहे।

  • दक्षिणी बदलने लगा हैं सियासी करवट

युवा व्यवसासियों ने लिया "आप" की सदस्यता

आम आदमी पार्टी के दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी अजीत सिंह के चुनावी गति को नई ताकत व्यापारियों ने देना शुरू कर दिया हैं। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी ने प्रमुख युवा साड़ी व्यवसायियों अनुराग गुजराती, पुनीत किशोर कपूर  आदि को पीलीकोठी की सभा के पश्चात सदस्यता दिलाते हुए कहा कि अजीत सिंह के समर्थन में व्यापारियों का झुकाव रंग लायेगा और इस विधानसभा में नया राजनीतिक इतिहास लिखा जायेगा। इस अवसर पर तमाम व्यापारियों की उपस्थिति में अजीत सिंह ने बताया कि व्यापारियों के गढ़ रेशम कटरा, सप्तसागर, विशेश्वर गंज, चौक , गौदोलिया आदि क्षेत्र में "आप" के समर्थन में लोग खड़े हैं और आगामी 7 मार्च को वोट की ताकत से आम आदमी पार्टी के पक्ष में नई इबारत लिखने का काम करेंगें।