वाराणसी के मंदिर में तोड़फोड़ से लोग आक्रोशित, पुलिस ने फिर से प्राण-प्रतिष्ठा का दिलाया भरोसा

 वाराणसी के मंदिर में तोड़फोड़ से लोग आक्रोशित, पुलिस ने फिर से प्राण-प्रतिष्ठा का दिलाया भरोसा

(रणभेरी): वाराणसी में एक मंदिर में उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। चौबेपुर के खपड़िया बाबा आश्रम के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान प्रतिमा खंडित कर दी गई। त्रिशूल उखाड़ दिया गया। पुलिस CCTV व अन्य सबूतों के आधार पर उपद्रवियों की तलाश कर रही है। सोमवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे के आसपास कुछ अराजक लोगों ने यह दुस्साहस किया है। आसपास के लोगों में बेहद गुस्सा है। भारी संख्या में लोग मंदिर में जुट रहे हैं। पूरे एरिया में तनाव की स्थिति बनी है।

चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि वह मामले की पड़ताल कर रहे हैं। CCTV फुटेज से शरारती लोगों की पहचान की जाएगी। साथ ही, मंदिर में नई मूर्तियां और शिवलिंग की तत्काल स्थापना की जाएगी। आज सुबह जब लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो देखा कि अरघे में शिवलिंग है ही नहीं। वहीं, नंदी महाराज को तोड़कर फेंक दिया है। साथ में दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर में उनकी प्रतिमा टूटी है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, नरपतपुर निवासी सीताराम यादव आज तड़के दर्शन करने पहुंचे, तो उन्हें जानकारी हुई। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। तब तक काफी भीड़ जुट गई। बता दें कि सप्ताह भर पहले इसी एरिया के मंदिर में चोरों ने 10 दान पत्रों को तोड़कर लाखों रुपए चुरा लिए थे। साथ ही चोर अपने साथ CCTV का DVR भी उठा ले गए थे।