ओपी राजभर ने रामचरित मानस पर अर्मायदित टिप्पणी करनेवाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, कहा- नासमझ हैं....

ओपी राजभर ने रामचरित मानस पर अर्मायदित टिप्पणी करनेवाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, कहा- नासमझ हैं....

वाराणसी (रणभेरी): सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में रामचरित मानस पर अर्मायदित टिप्पणी करनेवाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसा। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या को नासमझ बताया। रामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयानबाजी पर राजभर ने कहा कि जब वह बसपा की सरकार में थे, तब क्यों नहीं रामचरित मानस की वह चौपाई याद आई। जब स्वामी प्रसाद सत्ता में रहे तो न महिलाओं का अपमान समझे और न ही पिछड़ों का। ओपी राजभर ने कहा कि किसी मजहब या धर्म के खिलाफ कोई इस तरह की हरकत करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। संविधान में सभी धर्म को अपने-अपने तरीके से मानने का अधिकार है। ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को भी निशाने पर लेते हुए कि जब लोटन राम निषाद ने यही बात कही, तो उनको पार्टी से निकाल दिया गया। अब स्वामी प्रसाद मौर्या जब यही बात बोल रहे हैं, तो उन्हें क्यों नहीं पार्टी से बाहर निकाला जा रहा है। ओपी राजभर वाराणसी के मिर्जामुराद में निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। यहां से वह मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। ओपी राजभर आज तेरही के तीन कार्यक्रमों और शादी के प्रीतिभोज में शामिल होंगे। इसके बाद आज रात तक लखनऊ लौट जाएंगे।