वाराणसी पहुंचे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन

वाराणसी पहुंचे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन

वाराणसी (रणभेरी): भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा गुरुवार को धार्मिक नगरी वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। इशांत ने करीब तीन घंटे तक मंदिर परिसर में रुककर भगवान शिव की आराधना की और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए रुद्राभिषेक भी किया। मंदिर में उनकी मौजूदगी से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े और इशांत के साथ मिलकर “हर हर महादेव” के जयकारे लगाए।

वाराणसी से है खास नाता

इशांत शर्मा का वाराणसी से गहरा रिश्ता है। वह वाराणसी के दामाद हैं। उन्होंने वाराणसी की रहने वाली और भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान प्रतिमा सिंह से विवाह किया है। प्रतिमा सिंह और उनकी बहनें बास्केटबॉल में "सिंह सिस्टर्स" के नाम से मशहूर हैं।

मंदिर प्रबंधन ने किया सम्मान

काशी विश्वनाथ धाम के अधिकारियों ने इशांत का अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला देकर स्वागत किया। मंदिर प्रबंधन ने उनके लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था भी की।

'लंबू' नाम से मशहूर

2 सितंबर 1988 को जन्मे इशांत शर्मा अपनी 6 फीट 5 इंच लंबाई के कारण क्रिकेट जगत में ‘लंबू’ के नाम से भी जाने जाते हैं। टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी भी उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं।