कल से होगा विधानसभा प्रत्याशी का नामांकन
- 17 फरवरी को दाखिले का अंतिम तिथि, 21 फरवरी तक नाम वापसी
- आठ अलग अलग कक्ष में होगी नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था, सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा नामांकन
वाराणसी (रणभेरी): यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण चुनाव के लिए वाराणसी में जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय पर आरओ और एआरओ की एक बैठक करते हुए चुनाव आयोग के नियम बताए, साथ ही नामांकन कराने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
10 फरवरी को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा और 17 फरवरी नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा। सार्वजनिक अवकाश के दिनों में नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा। नाम निर्देशन की जांच 18 फरवरी को किया जायेगा, नाम वापसी 21 फरवरी तक किया जा सकेगा। 7 मार्च को मतदान होगा व मतगणना 10 मार्च को होगी। नामांकन प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जा सकता है। 3 बजे के बाद नामांकन कक्ष में प्रवेश बंद हो जायेगा और नामांकन नहीं किया जा सकेगा। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार के अलावा दो व्यक्ति कुल तीन व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे।
इन स्थानों पर होगी नामांकन दाखिल की प्रकिया-
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 384-पिण्डरा का नामांकन स्थल अपर जाला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकॉल) वाराणसी के न्यायालय कक्ष
- 385- अजगरा (अ.जा.) के लिए बन्दोबस्त अधिकारी, चकबंदी वाराणसी न्यायालय कक्ष
- 386- शिवपुर के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी, वाराणसी न्यायालय कक्ष
- 387- रोहनियां के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) वाराणसी न्यायालय कक्ष
- 388- वाराणसी उत्तरी के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) वाराणसी न्यायालय कक्ष
- 389- वाराणसी दक्षिणी के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) वाराणसी न्यायालय कक्ष
- 390- वाराणसी कैंटोनमेंट के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि/रा) वाराणसी न्यायालय कक्ष
- 391- सेवापुरी के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (ना/आ) वाराणसी न्यायालय कक्ष में किया जायेगा।