झाड़ी में लावारिस मिला नवजात, हालत गंभीर
गोरखपुर । बांसगांव में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बांसगांव थानाक्षेत्र में रविवार की देर रात एक युवती(20) ने नवजात शिशु को जन्म दिया। लोक लज्जा के डर से युवती ने सोमवार की सुबह तड़के नवजात को गांव की झाड़ियों में फेंक दिया। लेकिन, किसी ने बच्चे के फेंकते देख लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को पीएचसी भेजकर उसका उपचार शुरू करवाया है। सूत्रों ने बताया कि युवती की पहचान हो गई है। पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया है। पुलिस पता करने का प्रयास कर रहा है कि अविवाहित युवती और किसका ये नवजात शिशु है। नवजात के प्रजनन में कौन-कौन लोग शामिल थे।