अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग, जाने कितने बिके टिकट

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग,  जाने कितने बिके टिकट

(रणभेरी): बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकिमंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। ये फिल्म आगामी 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर और ट्रेलर काफी दमदार रहा है, जिससे इसके चारों ओर अच्छा खासा माहौल बन गया है। इसके साथ ही फिल्म को रिलीज के दिन गुड फ्राइडे की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा। ऐसे में इसकी शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी होने की उम्मीद है। ऐसे में लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आइए आपको बताते हैं कि फिल्म की एडवांस बुकिंग कैसी चल रही है। फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग -मेकर्स के अनुसार 'केसरी 2' महज एक फिल्म नहीं, बल्कि भारत के इतिहास की एक अहम लड़ाई की गवाही है। ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है और उसमें वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका को उजागर किया गया है। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ खड़े होकर सच की लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में इस अहम रोल को अक्षय कुमार निभाएंगे।