वाराणसी में महिला की सिर कूचकर नृशंस हत्या, नहर पुलिया पर फेका मिला शव

वाराणसी में महिला की सिर कूचकर नृशंस हत्या, नहर पुलिया पर फेका मिला शव

वाराणसी (रणभेरी): बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। महिला की हत्याकर शव को नहर की पुलिया के नीचे फेंक दिया था। हमलावरों ने महिला के सिर और मुंह को पत्थर से कूचकर पहचान भी मिटा दी, और इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। महिला के शरीर पर जेवरात भी नहीं थे। महिला के शरीर पर भी कई चोट के निशान हैं।

आज सुबह खेत पर जाने वाले एक युवक ने शव और खून बिखरा देखा तो गांव में सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की पड़ताल की। एडीसीपी आकाश पटेल की सूचना पर फोरेंसिक टीम ने अहरक नहर पुलिया पहुंचकर फिंगर प्रिंट और साक्ष्य जुटाए। महिला पुलिसकर्मी ने तलाशी ली लेकिन पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिल सका।

इस दौरान एडीसीपी ममता रानी ने भी मौक़े पर पहुंचकर घटना स्थल का  मुआयना किया, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया है और महिला के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। उसका फोटो सोशल मीडिया ग्रुप और आसपास के गांव में भेजा गया है।