Nagar Nigam Election 2023 : आज वाराणसी आएंगे काशी आएंगे सीएम योगी, वाराणसी महापौर प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे संबोधित
वाराणसी (रणभेरी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के मद्देनजर शनिवार को काशी में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। कबीरचौरा रोड स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपराह्न तीन बजे संवाद में शामिल होंगे। इसमें पिछले नौ साल में काशी में हुए विकास पर प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे।एक मई को शिवपुर में उनकी जनसभा होगी। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है। सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस पहुंचेंगे। सीएम प्रबुद्धजन से संवाद करेंगे। उन्हें सरकार के विकास कार्य और पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे और निकाय चुनाव में उनका सहयोग मांगेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों काशी आकर चुनावी तैयारियां परख चुके हैं। अब आज सरोजा पैलेस में प्रबुद्धजनों से संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें विशिष्ट लोगों को बुलाया गया जिनसे सीएम 2014 से 2023 तक के बीच काशी के बदलते स्वरूप पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा सरकार की पूरी हुई योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी देंगे। जनसभा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, मंडलों में बैठकों का क्रम अंतिम चरण में है। इसमें नगर निकाय के सभी वार्डों से बड़ी संख्या में भीड़ जुटेगी। सूत्रों के अनुसार सीएम का हेलीकाप्टर तीन बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेगा, वहां से सीएम सर्किट हाउस जाएंगे। इसके बाद सरोजा पैलेस में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पूर्व मंत्री और दक्षिण विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने शनिवार सुबह सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और बेहतर करने का सुझाव भी दिया।