बीच रास्ते रोककर धारदार हथियार से युवक की हत्या
प्रयागराज। कुलमई गांव में सब्जी लेकर घर लौटे रहे युवक की बीच रास्ते रोककर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से लहूलुहान हाल में उसे सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर कौन थे और उन्होंने हत्या क्यों की, इसका पता देर रात तक नहीं चल सका था। पुलिस पूछताछ में जुटी रही। दीपक आदिवासी (24) पुत्र रामअवतार करछना के कुलमई गांव की निषाद बस्ती का रहने वाला था। रविवार शाम को वह घर से लालपुर बजरंग चौराहा बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गया था। सब्जी खरीदकर शाम सात बजे के करीब वह घर लौट रहा था। तभी घर से करीब 200 मीटर पहले कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ वार में वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा तो हमलावर धमकाते हुए भाग निकले। हमले में उसे गंभीर चोटें आई थीं।
आसपास के लोगों की सूचना पर घरवाले पहुंचे और उसे सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिस भी आ गई और इसके बाद शव को मर्चरी भेजवाया गया। उधर मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ-साथ एसओजी को भी बुलाया गया। अफसर देर रात तक परिजनों से पूछताछ में जुटे रहे। हालांकि फिलहाल यह नहीं साफ हो सका कि वारदात की वजह क्या रही। डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि परिजनों ने किसी से रंजिश के बाबत फिलहाल कुछ नहीं बताया है। वह एक व्यक्ति का नाम बता रहे हैं लेकिन अन्य के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है। जांच पड़ताल की जा रही है।