वाराणसी में हिंदू सेना के नेता अरूण पाठक गिरफ्तार, ज्ञानवापी में जिलाभिषेक का किया था ऐलान
(रणभेरी): सावन के अंतिम सोमवार पर ज्ञानवापी में जिलाभिषेक का ऐलान करने वाले हिंदू सेना के कथित अध्यक्ष अरूण पाठक अस्सी घाट से गिरफ्तार कर लिए गए। वो जैसे ही अस्सी घाट से जल लेकर निकला वैसे ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अरुण पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।भेलूपुर थाना क्षेत्र निवासी अरुण पाठक ने ऐलान किया था वो परंपरागत रूप से वह हर वर्ष श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए अस्सी घाट से जल भरकर बाबा दरबार जाने के लिए निकलते हैं। अरुण पाठक की ओर से पहले से ही घोषणा की गई थी। इसके तहत पहले से ही फोर्स तैनात थी। अरुण पाठक के अस्सी पहुंचकर गंगा में आचमन के दौरान ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
अरुण पाठक ने ऐलान किया था वो परंपरागत रूप से वह हर वर्ष श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए अस्सी घाट से जल भरकर बाबा दरबार जाने के लिए निकलते हैं। इस बार भी जब ज्ञानवापी परिसर के अंदर आदि विशेश्वर के मिलने की पुष्टि हो गई है तो परंपरागत रूप से मां श्रृंगार गौरी का जलाभिषेक करना जरूरी है।उनके इस ऐलान में कई अखाड़ों के संत और महामंडलेश्वर के साथ नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री भी शामिल थीं। सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को रविवार को ही प्रयागराज में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना दोपहर की रही लेकिन देर रात तक पुलिस ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी। राजश्री को बेहद गोपनीय तरीके से पुलिस लाइन लाया गया था। वो तब से पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में हैं।