MP पुलिस ने देह व्यापार से महिला को कराया मुक्त, 5 महीने पहले घर से नाराज होकर पहुंची वाराणसी
- झांसा देकर कराने लगा देह व्यापार, सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): मध्य प्रदेश की सतना जिले के कोलगवा थाना अंतर्गत विवाहिता कुछ माह पहले घर से नाराज होकर चली गई। सतना जिले की पुलिस ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप छापा मार कर एक महिला को देह व्यापार से मुक्त कराया। पुलिस ने महिला को देह व्यापार के दलदल में धकेलने वाले एक युवक को भी हिरासत में लिया है। दोनों को लेकर पुलिस टीम सतना रवाना हो गई है। महिला के बयान के आधार पर हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मंगलवार की शाम देह व्यापार में लिप्त आरोपी को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।विवाहिता कुछ माह पहले घर से नाराज होकर चली गई। परिजनों ने स्थानीय थाने में 6 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मध्य प्रदेश पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू की तो पता लगा कि वह वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाके में रह रही है। महिला की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस ने दो हफ्ते पहले भी सिगरा क्षेत्र में दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।महिला के संबंध में सटीक सूचना मिलने पर बीती 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश पुलिस फिर आई और कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर सिगरा क्षेत्र तक उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार की रात महिला को कैंट रेलवे स्टेशन के समीप से गोलू नामक युवक के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि महिला घर से निकल कर वाराणसी आ गई थी। यहां वह कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर इधर-उधर भटक रही थी। इसी बीच उसे गोलू नामक युवक मिला और अपने साथ जीवन भर रखने का झांसा देकर धोखे से देह व्यापार के गंदे धंधे में धकेल दिया।मध्य प्रदेश पुलिस के एएसआई एसएल तिवारी के नेतृत्व में आई टीम सिगरा थाने में लिखा-पढ़ी की। कार्रवाई करने के बाद महिला और गोलू को अपने साथ ले गई है।वहीं, इस संबंध में सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि लिखा-पढ़ी की कार्रवाई के बाद दोनों को मध्य प्रदेश के सतना की पुलिस के सौंप दिया गया है।