योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद को मिली जमानत, सीजेएम कोर्ट से मिली गिरफ्तारी के आदेश पर राहत
(रणभेरी): कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सीजेएम कोर्ट ने 3 दिन पहले संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। उन्हें 10 अगस्त तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया गया था। हालांकि, बुधवार को उन्होंने जमानत हासिल करने में सफलता पा ली। सीजेएम कोर्ट से उन्हें राहत दे दी गई है। इससे पहले यूपी सरकार के एक और मंत्री राकेश सचान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। आर्म्स एक्ट के एक मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था।
मजिस्ट्रेट प्रभात त्रिपाठी के सामने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने जमानत याचिका प्रस्तुत की। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई है। सरकारी नौकरी में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर वर्ष 2015 में संतकबीरनगर के कसरवल में बवाल हुआ था। आंदोलनकारी व पुलिस-प्रशासन आमने-सामने आ गए थे। बवाल के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। इससे नाराज आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया था। रेल की पटरियां उखाड़ दी गई थीं। इससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया था। इस मामले में आरपीएफ बस्ती-संतकबीरनगर ने भी मुकदमा दर्ज किया था।