पत्रकार को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): पत्रकार प्रेस क्लब वाराणसी के सदस्य और एक दैनिक समाचार पत्र से जुड़े बड़ागांव क्षेत्र के विसईपुर निवासी पत्रकार विपिन पांडे को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बड़ागांव पुलिस ने रविवार को गांव के ही आदर्श पांडे उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले की शुरुआत उस समय हुई जब पत्रकार विपिन पांडे ने आदर्श पांडे को ‘कलम की क्रांति’ नामक एक न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया था। इसी बात से नाराज आदर्श ने 9 जुलाई की रात करीब 10:44 बजे अपने मोबाइल नंबर 8400372374 से पत्रकार के मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज करते हुए यह पूछा कि उसे ग्रुप में क्यों जोड़ा गया। पीड़ित पत्रकार ने शांतिपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि गलती से जोड़ दिया गया है और उसे तुरंत रिमूव कर दिया जाएगा, परंतु इसके पहले ही आरोपी ने गाली-गलौज और धमकी भरा एक ऑडियो ग्रुप में पोस्ट कर दिया।
यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पत्रकार भयभीत हो गया। इसके बाद पत्रकार प्रेस क्लब के दर्जनों सदस्यों ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त और डीसीपी गोमती जोन को टैग कर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल को घटना से अवगत कराया। डीसीपी के निर्देश पर बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।