हरहुआ ब्लॉक पर मिली अतिकुपोषित बच्ची

हरहुआ ब्लॉक पर मिली अतिकुपोषित बच्ची

वाराणसी(रणभेरी): जनपद के हरहुआ ब्लाक में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीम पहुंची तो जांच के दौरान एक बच्ची को देखकर सब दंग रह गए। हरहुआ ब्लाक में इंस्पेक्शन के बीच स्वास्थ्य टीम को 11 महीने की एक अति कुपोषित बच्ची मिली। 
 जिसका स्वास्थ्य टीम के निगरानी में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच कर बच्ची को दीनदयाल अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास सेंटर में भर्ती कराया। इस बच्ची की दशा पर वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम हरहुआ के नोडल प्रभारी डॉ. अब्दुल जावेद ने जानकारी दी कि  अति कुपोषित बच्ची का नाम शिमु हैं जिसकी वजन जांच के दौरान 4 किलो पाया गया जबकि बच्चों के वजन के मानक के अनुरूप  बच्ची का वजन मौजूदा स्तिथि में 9 किलो के करीब या अधिक होना चाहिए था। नोडल प्रभारी ने कहा कि समय-समय पर होने वाली जांच में जो भी बच्चे कुपोषित-अति कुपोषित मिल रहे हैं, उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पहुंची टीम में डॉ.अरविंद कुमार, विनोद कुमार, नदीम अली मौजूद थे।