अमीनाबाद के कागज मार्केट में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू, छह को सुरिक्षत निकाला गया

अमीनाबाद के कागज मार्केट में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू, छह को सुरिक्षत निकाला गया

(रणभेरी): यूपी के लखनऊ के अमीनाबाद गुईन रोड चौराहे पर कागज मार्केट में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। आग वसीम के दो मंजिला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में लगी थी। दूसरी मंजिल पर परिवार रहता था।हादसे के दौरान परिवार के छह लोग फंस गए थे। जिनको अग्निशमन की टीम ने और पड़ोसियों की मदद से पिछले रास्ते से बाहर निकाला। अग्निशमन की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसा शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस व फायर टीम जांच के बाद कारणों के बारे में बताएंगी।

अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक गुईन रोड चौराहे पर वसीम का व्यावसायिक कॉम्पलेक्स है। उसी की दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। अचानक से धुआं व तेज लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाया। लेकिन कॉम्पलेक्स में 12 दुकाने है। सभी कागज व कॉपी की होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आनन फानन पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अमीनाबाद फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया। करीब 15 मिनट में परिवार के सभी छह लोगों को पिछले रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। आग की चपेट में आने से कॉम्प्लेक्स में बाहर खड़ी कार, स्कूटी व लोडर भी जलकर राख हो गया। वहीं कोने पर बाबा लस्सी कार्नर थी। जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। लोगों को हादसा स्थल से दूर करने में अमीनाबाद इंस्पेक्टर को अपनी टीम के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ी।