सामान्य हो सकता है डायबिटीज रोगियों का जीवन

सामान्य हो सकता है डायबिटीज रोगियों का जीवन

सामान्य हो सकता है डायबिटीज रोगियों का जीवन

 

सुंदरपुर, वाराणसी में संपन्न हुआ टाइप 1 डायबिटीज जागरूकता कार्यक्रम

 

रणभेरी न्यूज (वाराणसी) । सुंदरपुर, वाराणसी स्थित Diabetes & Endocrine Care Superspeciality Clinic में प्रतिष्ठित डायबिटीज एवं हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ. अलंकार तिवारी द्वारा टाइप 1 डायबिटीज जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित रोगियों और उनके परिजनों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना तथा इसके बेहतर प्रबंधन के बारे में जानकारी देना था। डॉ. तिवारी ने इस अवसर पर टाइप 1 डायबिटीज के कारण, लक्षण, और प्रभावी उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीमारी को सही खानपान, नियमित इंसुलिन थेरेपी और निरंतर चिकित्सकीय देखभाल से नियंत्रित किया जा सकता है।

डॉ. तिवारी ने कहा, "टाइप 1 डायबिटीज के रोगियों को यह समझना बेहद ज़रूरी है कि इस बीमारी का जीवनभर प्रबंधन किया जा सकता है, अगर सही जानकारी और मार्गदर्शन हो। सही समय पर चिकित्सकीय परामर्श और जीवनशैली में बदलाव लाकर रोगियों का जीवन सामान्य हो सकता है।"

 

कार्यक्रम के दौरान कई रोगियों और उनके परिवारजनों ने डॉ. तिवारी से प्रश्न पूछे और उन्हें विशेषज्ञ सलाह मिली। इस दौरान डायबिटीज प्रबंधन में तकनीकी सुधार और रोगियों के लिए विशेष योजनाओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि टाइप 1 डायबिटीज से डरने के बजाय इसे सही उपचार और जानकारी के साथ नियंत्रित करना संभव है।