सड़क हादसे में मजदूर की मौत

गोरखपुर । एम्स थानाक्षेत्र में गुरुवार की रात मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बहरामपुर के पास सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामा निषाद (60) इसी थानाक्षेत्र के बहरामपुर केवटान टोला के निवासी हैं। वह किसी काम से मोतीराम अड्डा गए थे। गुरुवार की रात आटो से घर जा रहे थे। बहरामपुर केवटान टोला के पास आटो से उतरकर पैदल आगे बढ़ रहे थे कि पीछे से आए अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे रामा निषाद को गंभीर चोट आयी।
मजदूरी करते थे रामा
रामा निषाद मेहनत मजदूरी करते थे। उनकी मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिस बाइक से टक्कर हुई वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
बाइक सवार भी घायल
दुर्घटना में जिस बाइक से टक्कर हुई है, वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बाइक सवार भी घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में मृत रामा निषाद के परिजन सूचना पाकर मौके पर एकत्र हो गए। शव पकड़कर वे रोने लगे। मौके पर दो थानों की पुलिस गई थी। दुर्घटना से परिजन काफी आक्रोशित थे। उन्होंने पुलिस के साथ नोकझोक भी की। वे पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। पुलिस के काफी समझाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।