काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने बुजुर्ग महिला को परिवार से मिलाया
![काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने बुजुर्ग महिला को परिवार से मिलाया](https://ranbheri.co.in/uploads/images/image_750x_67adba3b81a0e.jpg)
वाराणसी (रणभेरी): श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने परिवार से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से परिवार से बिछड़ी महिला को ट्रेस कर दशाश्वमेध घाट से ढूंढा गया। इसके बाद धाम में ले आकर परिजनों से मिलवाया गया। परिजनों ने इसे महादेव की कृपा बताया। वहीं इस पहल के लिए न्यास के अधिकारियों का आभार जताया। राजस्थान के आनंदपुर से परिवार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आया था। उसी दौरान भीड़ में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला परिवार से बिछड़ गईं। इससे परिजन परेशान हो गए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर बुजुर्ग महिला को खोजने के लिए न्यास की टीम को लगाया। धाम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर महिला को ट्रेस किया। काफी खोजबीन के बाद महिला दशाश्वमेध घाट पर मिलीं। उन्हें धाम में ले आकर परिवार से मिलवाया गया। बुजुर्ग महिला को अपने पास पाकर परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा।