वाराणसी में अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, संदहां ले जाने की खबर पर भड़के वकील

वाराणसी में अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, संदहां ले जाने की खबर पर भड़के वकील

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कचहरी को संदहां स्थानांतरित करने की खबर समाचार पत्रों में देखने के बाद सोमवार को जैसे ही कचहरी खुली अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सेंट्रल बार एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाई और न्यायिक कार्य से वितरत रहने का फैसला लिया गया। इसके बाद वकीलों ने डीएम पोर्टिको में विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

 द सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस द्वारा एक लेटर भी जारी किया गया है। जिला अधिकारी पोर्टिको में जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। आरोप है कि जिला प्रशासन अब न्यायालय को कचहरी के बजाय संदहा में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। अधिवक्ताओं ने कहा कि कचहरी को इस तरह से कहीं और शिफ्ट नहीं किया जा सकता। ​​जिला प्रशासन द्वारा गाजीपुर-चौबेपुर मार्ग पर 20.59 हेक्टेयर जमीन चिह्नित करने की बात सामने आ रही है। जिला न्यायालय को शहर से बाहर करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। यहां पर कोर्ट की नई बिल्डिंग योजनाबद्ध तरीके से बनाई जाएगी।