वाराणसी में जयाप्रदा बोलीं-आजम ने जो बोया वह काट रहे हैं', रामपुर में भाजपा उम्‍मीदवार जीतेगा

वाराणसी में जयाप्रदा बोलीं-आजम ने जो बोया वह काट रहे हैं', रामपुर में भाजपा उम्‍मीदवार जीतेगा

वाराणसी (रणभेरी): भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी और अभिनेत्री व राजनीतिक हस्‍ती जयाप्रदा एक कार्यक्रम के सिलसिले में शनिवार को वाराणसी पहुंचींं। इस दौरान जयाप्रदा से पत्रकारों ने पूछा कि क्या एक महिला की बद्दुआ लगने के कारण आजम खान के बुरे दिन चल रहे हैं। इस सवाल पर जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान ने जो बोया था, वह वो काट रहे हैं। आजम खान के साथ जो हो रहा है वह एक मिसाल है। राजनीति हो या कोई अन्य फील्ड हो, इंसान को इंसान का सम्मान करना चाहिए। खासतौर से महिलाओं का तो हर हाल में सम्मान करना चाहिए। हमें कभी भी किसी के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की विधानसभा की सदस्यता हाल ही में हेट स्पीच के मामले में कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा के कारण रद्द कर दी गई है। साथ ही दौरान उन्‍होंने  तमाम सियासी सवालों के जवाब भी दिए।

रामपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि उस सीट पर भी भाजपा का उम्मीदवार ही इस बार जीतेगा। उन्‍होंने भरोसा जताया कि उपचुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा भी जयाप्रदा ने देश के सियासी हालातों को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। हालांकि, आजमखान से सियासी तल्‍खी का असर उनके बयानों में स्‍पष्‍ट नजर आया। वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा से जुड़ने वाली रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाबत पूछे जाने पर कुछ भी कहने से परहेज किया। उन्‍होंने कांग्रेस से जुड़े सवालों को पूछे जाने पर अपना कोई भी वक्‍तव्‍य देने से इंकार कर दिया।

वाराणसी में तेजस्विनी फाउंडेशन की ओर से फैशन शो और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इसी कार्यक्रम के सिलसिले में आयोजन में शामिल होने के लिए भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी और अभिनेत्री जया प्रदा शुभम लॉन महमूरगंज में सुबह दस बजे पहुंचीं थीं। वैदिक रीति रिवाजों और परंपराओं के बीच पूजन के बाद आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आयोजन में शहर के गणमान्‍य लोग भी मौजूद रहे।