चंदौली: रेल रूट मालगाड़ी के आठ वैगन हुए बेपटरी, डाउन लाइन में परिचालन बाधित
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के पीडीडीयू नगर जंक्शन स्थित यार्ड में बुधवार की सुबह चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल के पास रेलवे यार्ड में छित्तमपुर के समीप डाउन लाइन पर मालगाड़ी बेपटरी हो गई। संगमरमर लदे मालगाड़ी के आठ वैगन ट्रैक से नीचे उचाई से खाई में गिर गए। गाड़ी प्रयागराज से पंडित दीनदयाल जा रही थी। मालडाउन प्रयागराज लाइन पर कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हुई है। मौके के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन पहुंच गई है। एडीआरएम राकेश रौशन और कमांडेंट आशीष मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सभी गाडियों को वाराणसी की ओर से होकर संचालित किया जा रहा है।