पंतनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू

 पंतनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू

वाराणसी ( रणभेरी )। वाराणसी से पंतनगर (उत्तराखंड) के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई। एयरलाइंस के स्थानीय मैनेजर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पंत नगर के लिए विमान सेवा का सफल ट्रायल किया गया। इसके बाद 23 से 30 मार्च तक विंटर शिड्यूल के साथ हफ्ते में मंगलवार व शनिवार को यह सेवा संचालित होगी। उन्होंने बताया कि सुबह 9.35 बजे पंतनगर से उड़ान भरकर दिन में 11.10 बजे विमान वाराणसी पहुंचेगा। यही विमान 11.35 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा। वाराणसी से पंतनगर का प्रारंभिक किराया 1999 रुपये होगा। वाराणसी से पंतनगर के लिए बुधवार से शुरू हुई हवाई सेवा का शुभारंभ एयरपोर्ट पर निदेशक पुनीत गुप्ता ने किया। इस दौरान पंतनगर से वाराणसी पहुंचे यात्रियों का एप्रन पर अलायंस एयरलाइंस की ओर से पुष्प गुच्छ व मिष्ठान्न वितरण कर अगवानी की गई। यात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए अधिकारियो को धन्यवाद भी दिया। वहीं, वाराणसी से पंतनगर के विमान से सफर करने वाले यात्रियों को एयरलाइंस के अधिकारियों ने सम्मान पूर्वक बोर्डिंग पास भेंट किया। इससे पहले विमान पंत नगर से सुबह 11.15 बजे उड़ान भरकर बाबतपुर हवाई अड्डे पर दोपहर एक बजे पहुंचा। वाराणसी से इस विमान ने दोपहर 1.40 बजे यात्रियों को लेकर पंतनगर के लिए उड़ान भरी।