इंटरनेशनल फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, इंडोनेशिया से जा रहा था दिल्ली

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डेनपसार से दिल्ली की ओर आ रहे एयर इंडिया के एक अंतरराष्ट्रीय विमान को डेनपसार से दिल्ली की ओर आ रहे एयर इंडिया के एक अंतरराष्ट्रीय विमान को दिल्ली में अचानक मौसम खराब हो गया, जिसके चलते दृश्यता बेहद कम हो गई। मौसम की इस स्थिति के कारण विमान को दिल्ली एयरस्पेस में कई बार चक्कर लगाने पड़े। काफी देर तक हवा में मंडराने के बाद विमान का ईंधन कम होने लगा। इस स्थिति को देखते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर वैकल्पिक लैंडिंग की अनुमति मांगी।
ATC से अनुमति मिलने के बाद विमान को शाम 4 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। लैंडिंग पूरी तरह सफल और सुरक्षित रही। हालांकि, सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को विमान से बाहर नहीं निकाला गया। सभी यात्री दो घंटे से अधिक समय तक विमान के भीतर ही बैठे रहे। करीब दो घंटे बाद, जब दिल्ली में मौसम में सुधार आया और दृश्यता बेहतर हुई, तब विमान को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी गई।
शाम 7 बजे विमान ने एक बार फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरी। वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।