वाराणसी में बदला मौसम का मिजाज, दोपहर 12 बजे आसमान में छाया अंधेरा, पीएम मोदी की जनसभा स्थल पर लगा टेंट और पोस्टर फटे

वाराणसी (रणभेरी); वाराणसी में मौसम अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छाए और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। अप्रैल में ही तापमान के 40 डिग्री के आसपास पहुंचने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन तेज बारिश ने अब लोगों को राहत दी है। वाराणसी में दोपहर 12 बजे करीब मौसम पूरी तरह से बदल गया। कई इलाकों में भारी बारिश हुई। ज्यादातर हिस्सों में घना अंधेरा छाया रहा।
गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को मौसम के बदलाव से काफी राहत मिली। तेज बारिश और आंधी के चलते वाराणसी के कई इलाकों में बिजली भी कटी। वाराणसी में 11 अप्रैल को पीएम मोदी की रैली होनी है। बारिश और तेज हवाओं के बीच पीएम मोदी की जनसभा के स्थल पर लगे पीएम मोदी के पोस्टर भी फट गए हैं। लेकिन आज सुबह हुई बारिश से तापमान काफी नीचे गिरा है। शहर में बारिश के दौरान अंधेरा भी छा गया और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई। इस बेमौसम बारिश से किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई है।