बढ़ी परेशानी, बीएचयू अस्पताल के मुख्य मार्ग पर भरा सीवर का पानी

बढ़ी परेशानी, बीएचयू अस्पताल के मुख्य मार्ग पर भरा सीवर का पानी

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दर लाल अस्पताल पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है। यहां मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं पर आज कल यहां स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ संक्रमण भी मिल रहा है क्योंकि अस्पताल के मुख्य मार्ग पर सीवर का पानी लबा-लब भरा हुआ है और सभी को इसी से गुजर कर जाना है। इस वजह से पैदल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। यह पानी बाल रोग विभाग से नाक-कान-गला रोग विभाग तक लबा-लब भरा हुआ है। जौनपुर से आये व्यक्ति सादिक ने बताया कि काफी दिक्कतों का सामना करके हम सभी ओपीडी तक जा पा रहे हैं।

पानी इतना है कि सड़क पर कहां गड्ढा है और कहां सीवर पता ही नहीं चल रहा है और बार-बारे गिरने का डर बना हुआ है। वहीँ एक बुजुर्ग राजपत्ती पाठक जो की अपनी बेटी को ऑपरेशन के लिए लेकर आयी हैं ने बताया कि वह गिरते-गिरते बची हैं इस पानी में। बहुत समस्या हो रही है।  हम जैसे बुजुर्ग तो इसमें चल ही नहीं सकते। वहीं सर सुन्दर लाल अस्पताल के डॉक्टर चक्रपाणि ओझा ने बताया कि यहाँ सीवर का पानी कई जगह से लीक है और जिसकी बानगी आज देखने को मिल रही है। सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पर अभी तक कोई भी जिम्मेदार यहां इसके उपाय के लिए नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब इससे बड़ी समस्या और क्या हो सकती है कि यहां स्वास्थ्य लाभ लेने आया व्यक्ति संक्रमण लेकर वापस लौट रहा है। बता दें कि हर वर्ष बरसात में बारिश के बाद यहां जलजमाव होता है पर आज सीवर रिसाव की वजह से यह स्थित उत्पन्न हुई है।  पानी में बदबू से मरीजों और उनके तीमारदारों की हालत खराब है।