वाराणसी से बलिया के बीच चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन

वाराणसी से बलिया के बीच चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन

वाराणसी (रणभेरी): बनारस में चल रही अग्निवीर भर्ती के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी सिटी और बलिया स्टेशन के बीच 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05113 बलिया - मऊ - वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाया फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ और औड़िहार होते हुए 20 से 22 नवंबर तक चलाई जाएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05114 वाराणसी सिटी - मऊ - बलिया विशेष गाड़ी 20 से 23 नवंबर तक वाया औड़िहार, मऊ, इंदारा,रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहार और फेफना होते हुए चलाई जाएगी।

यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

05113 बलिया - वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 20 से 22 नवंबर तक बलिया से शाम 4:30 बजे प्रस्थान करेगी। फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ और औड़िहार स्टेशन पर ठहरते हुए ट्रेन रात 7:30 वाराणसी पहुंचेगी।

05114 वाराणसी सिटी - बलिया विशेष गाड़ी 20 से 23 नवंबर तक वाराणसी सिटी से रात 8:30 बजे प्रस्थान करेगी। औड़िहार, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहर और फेफना स्टेशन पर रुकते हुए ट्रेन रात 11:30 बजे बलिया पहुंचेगी।