वाराणसी में खुद को भाजपाई बताने वाला ग्राम प्रधान ने पुलिस के साथ की दबंगई का वीडियो वायरल

वाराणसी में खुद को भाजपाई बताने वाला ग्राम प्रधान ने पुलिस के साथ की दबंगई का वीडियो वायरल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले में तथाकथित भाजपा नेता का गुंडई सामने आई है। खुद को भाजपाई बताने वाले शख्स ने थाने में घुलकर वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं ड्यूटी कर रहें पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और मारपीट भी की। इस घटना की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई।वहीं, इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र का है। यहां बाइक से एक छोटी बच्ची को धक्का लगने पर विवाद खड़ा हो गया। कहासुनी बढ़ने पर बच्ची के परिजनों ने बाइक वाले जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को लेकर थाने आई तो यहां पर बात और बढ़ गई। परिजनों ने सब इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं खुद को भाजपा नेता और गांव का प्रधान बताते हुए आगे आए राघवेंद्र जायसवाल ने पुलिस वालाें को धमकियां देने लगा। ऐसा लगा मानो किसी भीड़ ने थाने में धावा बोल दिया हो। उस दौरान पुलिस और भाजपा नेता के बीच जमकर खींचतान हुई। बीच-बीच में भाजपा नेता पुलिस वालों की वर्दी उतरवा लेने की धमकियां देता रहा। लोगों ने जोर-जोर से पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।