वाराणसी में सीएम योगी: बेटियों को दी सिलाई मशीनें, कहा- ''आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं बहन-बेटियां"

वाराणसी में सीएम योगी: बेटियों को दी सिलाई मशीनें, कहा- ''आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं बहन-बेटियां"

वाराणसी (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय काशी दौरे के दौरान शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे। यहां अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलाई-कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रांत समारोह में सीएम योगी ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 250 बालक-बालिकाओं को सिलाई मशीन, लैपटॉप और प्रमाण पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मां अन्नपूर्णा की धरा पर 108 वर्षों से संचालित यह आश्रम लोकहित में अनेक कार्य कर रहा है। उन्होंने आश्रम के महंत शंकर पुरी और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश में मिशन शक्ति से जुड़कर नारियों के स्वावलंबन और सम्मान की दिशा में नई प्रेरणा है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेटियों व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिलाओं को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन और घरौनी उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं का सफर आसान बना रही है।

उन्होंने कहा कि कृषि के बाद वस्त्र उद्योग सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है। महिलाएं जितनी सिलाई करेंगी, उनकी आय में उतनी ही वृद्धि होगी। सीएम ने बताया कि “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” योजना से जुड़कर यहां तैयार कपड़े विश्वभर की महिलाएं पहनेंगी। राजधानी में 1100 एकड़ में वस्त्र मित्र पार्क और विभिन्न स्थानों पर टेक्सटाइल पार्क बनाए जा रहे हैं, जो रोजगार के नए अवसर देंगे।

संस्कृत शिक्षा पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि यह मठ संस्कृत भाषा और परंपरा को जीवित रखने का बड़ा कार्य कर रहा है। यहां के विद्यार्थी वैदिक मंत्रोच्चार से हर कार्यक्रम का माहौल आध्यात्मिक बना देते हैं। संस्कृत भारत की दिव्य ज्ञान की भाषा है और भविष्य में यही दुनिया को जोड़ने का माध्यम बनेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने माता सरस्वती, महादेव एवं माता अन्नपूर्णा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर महंत शंकर पुरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीएम योगी ने 250 छात्रों को सिलाई मशीन, लैपटॉप और प्रमाण पत्र बांटे। महिलाओं को स्वावलंबन की राह पर अग्रसर करने की दिशा में बड़ा कदम। वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में टेक्सटाइल पार्कों का निर्माण। संस्कृत को भविष्य की वैश्विक भाषा बताते हुए शोध और शिक्षा पर जोर।