वाराणसी में तेज हवा के साथ हो रही है जोरदार बारिश: IMD ने जारी की है औसत से अधिक बारिश की चेतावनी

वाराणसी में तेज हवा के साथ हो रही है जोरदार बारिश:  IMD ने जारी की है औसत से अधिक बारिश की चेतावनी

वाराणसी (रणभेरी): गुरुवार सुबह से ही वाराणसी का मौसम अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हुई। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। फिलहाल वाराणसी में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को हल्की बारिश और हवाओं के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम चक्रवात में बदल चुका है। यह चक्रवात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में पहुंच गया है। इसके असर से उत्तर भारत के राज्यों समेत वाराणसी में भी मौसम का मिजाज बदला है।