पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

गोरखपुर। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के चौरा गांव में पुरानी रंजिश में मारपीट के दौरान दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। इस दौरान मनबढ़ों ने एक युवक को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी चौरीचौरा में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल फिर वहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर शाम चौरा गांव के गौतम ठाकुर को शाम को गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। रात करीब 9:30 बजे गौतम ठाकुर के बड़े भाई आशीष ठाकुर (26) घर के सामने बैठे थे।
आरोप है इसी दौरान छांगुर यादव, मुन्ना यादव, फाकील खान, आशीष जायसवाल और अन्य अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और गाली देने लगे। विरोध करने पर मनबढ़ों ने पहले ईंट-पत्थर चलाया, फिर गोली चला दी। गोली आशीष के सीने में बायीं तरफ लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर भागे।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सीएचसी भिजवाया। वहां से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।