वाराणसी में विमान में युवक ने महिला क्रू मेंबर से की अभद्रता, 40 मिनट विमान विलंबित
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रात मुंबई जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान में एक यात्री ने महिला क्रू मेंबर से कहासुनी कर ली। सूचना के बाद सीआईएसएफ ने उसे विमान से उतार लिया। विमानन कंपनी ने युवक की यात्रा रद कर दी। माफीनामा लिखने के बाद युवक को छोड़ा गया। इस चक्कर में विमान करीब 40 मिनट तक विलंबित रहा।
इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 5362 एयरपोर्ट से रात 10:30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था। इस दौरान इंग्लिशिया लाइन के संतोष कुमार जायसवाल महिला क्रू मेंबर से कहासुनी करने लगा। इसकी सूचना क्रू मेंबर ने एयरलाइंस अधिकारियों को दी। एयरलाइंस की ओर से मामले की जानकारी होने पर सीआईएसएफ ने युवक को विमान से उतार दिया। उसकी यात्रा रद्द कर दी गई। इस दौरान विमान अपने निर्धारित समय से करीब 40 मिनट के बाद रात 11:10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरा। यात्रा रद्द होने पर युवक ने टर्मिनल भवन के भीतर अधिकारियों से भी कहासुनी की। इसके बाद उसके लिखित माफीनामा देने पर उसे छोड़ा गया।