सीपी ने यातायात मित्रों से किया संवाद

सड़कों और फुटपाथों पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वालों पर केस दर्ज करने का निर्देश
वाराणसी (रणभेरी): पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गोदौलिया-दशान्वमेध क्षेत्र में गश्त किया। यातायात्र मित्रों से मुलाकात के दौरान उनके सुझाव का सुना। सीपी ने बताया कि जल्द ही यातायात मित्रों को पहचान पत्र प्रदान किया जायेगा साथ ही उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम होगा। सीपी ने बताया कि यातायात मित्रों के सुझावों को यातायात विभाग और स्थानीय पुलिस गंभीरता पूर्वक ले और उसका क्रियान्वन कराये। गश्त के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वालों मेतावनी के साथ ही मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया। कहा कि अगर कोई अतिक्रमण करता पाया गया तो केस दर्ज करने के साथ ही सामानों की जब्ती की जाय।
श्रावण मास में अडालुओं के आगमन के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त विजली के खम्भों, खुले तारों और अन्य संभावित दुर्घटना कारकों को ठीक करने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार कर उसे समय रहते ठीक करा लेने को कहा। गोदौलिया क्षेत्र में चल रहे 'रोप-वे' निर्माण के दृष्टिगत सतर्कता, पर्यटकों व आमजनमानस के साथ सवाधानी बरती जाए साथ ही सुविया के बाबत स्ट डायवर्जन किया जाए। इस दौरान एडिशनल सीपी (कानून-व्यवस्था/मुख्यालय) शिवहरी मीना, डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी सरवणन टी. एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी समेत वाना प्रभारी मौजूद रहे।