नये साल में अनूठे आयोजन की तैयारी, बाबा विश्वनाथ धाम से विश्व में गूंजेगा शंखनाद

नये साल में अनूठे आयोजन की तैयारी, बाबा विश्वनाथ धाम से विश्व में गूंजेगा शंखनाद

वाराणसी (रणभेरी): जनवरी में एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर मास पर्यंत चलने वाले कार्यक्रमों के तहत बाबा के भव्य दरबार में नये साल में 1001 शंखनाद कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।जिसका जिम्मा प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) को मिला है।एक दिन के आयोजन में शंख बजाने वाले को सांस्कृतिक केंद्र की ओर से एक हजार रुपए और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

इच्छुक लोग सांस्कृतिक केंद्र की वेबसाइट www.nczcc.in पर 28 दिसंबर 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।इस पर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखना होगा। शंखनाद के लिए अभी कोई तारीख तो तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि एक जनवरी या मकर संक्रांति पर यह आयोजन हो सकता है। आयोजन की तिथि दो-तीन दिनों में तय होने की संभावना है।