मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान शुरू

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान शुरू

वाराणसी(रणभेरी)। जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ हैं। जागरूकता अभियान के साथ-साथ वोटर लिस्ट में नाम अपडेट करने का काम शुरू हो गया हैं। वही इस बार आगामी लोकसभा चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र से वोटर घर बैठे पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए एक निर्धारित फॉर्म पर आवेदन करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अपने नये दिशा-निर्देशों के अंतर्गत यह निर्णय लिया है कि 85 वर्ष की आयु से अधिक के वोटरों को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उन्हें घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। उन्हें पोलिंग बूथ पर नहीं जाना होगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित आयु वर्ग से वोटर स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के जरिए अपने घर से ही वोटिंग करने के लिए निर्धारित फॉर्म-12डी में आवेदन कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यह फॉर्म-12डी चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के भीतर मुहैया कराने की कवायद है। जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाता सूची को अपडेट कर रहा है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म- 6 और मतदाता सूची में पता बदलवाने के लिए फॉर्म- 8 भरना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार के मुताबिक मतदाताओं को एप से जानकारी लेने के बाद नाम जुड़वाने, संशोधन या पता बदलवाने का काम समय रहते पूरा करा लेना चाहिए। वीएन एप पर अपनी डिटेल डालकर मतदाता अपने बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।