लखनऊ में सिपाही की पत्नी सौम्या ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले बनाई REEL, 'सैयारा तू तो बदला नहीं है... मौसम जरा-सा रुठा हुआ..':

लखनऊ में सिपाही की पत्नी सौम्या ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले बनाई REEL, 'सैयारा तू तो बदला नहीं है... मौसम जरा-सा रुठा हुआ..':

(रणभेरी): लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, बख्शी का तालाब (BKT) थाने में तैनात सिपाही अनुराग की पत्नी सौम्या कश्यप ने रविवार को आत्महत्या कर ली। घटना से ठीक एक दिन पहले सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की थी, जिसमें सैयारा फिल्म का गाना 'सैयारा तू तो बदला नहीं है...' बैकग्राउंड में बज रहा था। 

जानकारी के अनुसार, सिपाही अनुराग मैनपुरी का रहने वाला है और शादी से पहले ही सौम्या के साथ लखनऊ में रह रहा था। शादी की बात आते ही जब अनुराग पीछे हट गया, तो सौम्या ने उस पर रेप का मामला दर्ज कराया। इसके बाद जनवरी 2025 में दोनों ने मैनपुरी के एक मंदिर में शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद भी सौम्या का जीवन सामान्य नहीं हो सका। सोशल मीडिया पर उसकी लगातार पोस्ट हो रही रीलों में उसकी मानसिक व्यथा और टूटते रिश्ते की झलक साफ देखी जा सकती है। रविवार को लखनऊ में महिला ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर उसकी कई रील्स हैं।


सौम्या ने इंस्टाग्राम पर 'क्रांति' फिल्म के गाने 'ओए नौकर सरकारी तने दिल देके मैं हारी...' पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसके और अनुराग के साथ की कई तस्वीरें थीं। यह रील हरितालिका तीज से कुछ घंटे पहले पोस्ट की गई थी। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में सौम्या रोते हुए अपने हाथ और चेहरे के ज़ख्म दिखा रही है, जो किसी गहरे घरेलू विवाद की ओर इशारा करता है।

सौम्या इंस्टाग्राम पर रील शेयर करती रहती थी। 2 महीने पहले तक उसकी रील हैपी मोमेंट्स वाली रहीं। उन रील में सिपाही पति अनुराग भी दिखता था। उसके बाद से रील में अनुराग का दिखना बंद हो गया। इसके अलावा, कई रील्स में उसने फोन पर सिपाही पति के साथ रिकॉर्डेड वीडियो देखने की रील्स शेयर की हैं।