गाजियाबाद में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या, झगड़े के बाद दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

गाजियाबाद में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या, झगड़े के बाद दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

(रणभेरी): गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां पति ने अपनी पत्नी स्वाति (26) की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी जितेंद्र प्रजापति टायर पंचर की दुकान चलाता है। उसकी तीन साल पहले स्वाति से शादी हुई थी। दंपति का 14 महीने का बेटा भी है। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र शराब के नशे में पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। सोमवार रात भी दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने कमरे में बंद कर पहले पत्नी को पीटा और फिर सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

परिवार को नहीं लगी भनक

हत्या के समय आरोपी के माता-पिता बरामदे में सो रहे थे। तेज पंखे की आवाज के चलते उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। उनका पोता दादी के पास ही सो रहा था। सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो स्वाति का खून से लथपथ शव बेड पर मिला। चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान थे।

मायके वालों का आरोप

स्वाति की बहन मोनिका ने बताया कि शादी के बाद से ही बहन को प्रताड़ित किया जाता था। पति शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता था। उत्पीड़न से तंग आकर स्वाति एक साल तक मायके में भी रही थी, लेकिन आरोपी उसे मिन्नतें करके वापस ले गया। इसके बाद भी उसका व्यवहार नहीं बदला।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही SHO मोदीनगर नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि पति ने पत्नी की हत्या की है। आरोपी की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है। मायके पक्ष की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।