कैलिफोर्निया में 40 हजार एकड़ में फैली आग: 10 हजार इमारतें तबाह, 10 मौतें, दिखा तबाही का मंजर
(रणभेरी): अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के चारों तरफ आग लग गई है। जंगल की आग की रिहायशी इलाकों तक फैल गई आग से हुई मौतों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 10 हो गया। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है।
आग से करीब 10 हजार इमारतें तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी दी है। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ (जिला CEO के समान) रॉबर्ट लूना ने कहा कि आग देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो।
अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण हॉलिवुड हिल्स को भी आग ने अपनी चपेट में लिया है, जिसकी वजह से कई हॉलिवुड कलाकारों को भी अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कार्यक्रम या तो स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं।
लॉस एजिल्स के पेसिफिक पेलिसेड्स में आग मंगलवार (7 जनवरी) को (स्थानीय समयानुसार) सुबह 10:30 बजे लगी थी। आग लगने की पीछे दक्षिणी कैलिफोर्निया की तेज हवाओं को कारण बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, हॉलीवुड हिल्स समेत लॉस एंजिल्स क्षेत्र में कम से कम पांच जगह आग फैली।सीबीएस न्यूज के मुताबिक, आग ने 45 वर्ग मील से ज्यादा क्षेत्र को जला दिया है और लगभग 179,000 लोगों को निकासी के आदेश दिए हैं। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1,300 से ज्यादा इमारतें जल चुकी हैं और 60,000 से ज्यादा इमारतें खतरे में हैं। लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलए काउंटी और वेंचुरा काउंटी के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार तक रेड फ्लैग चेतावनियां लागू रहेंगी। आग पर फिलहाल पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
लॉस एंजिल्स के अग्निशमन कर्मी दिन-रात आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, तेज़ हवाओं और धुएं की वजह से उनकी कोशिशों में बाधा आ रही है। लॉस एंजिल्स की यह आग लोगों के लिए एक बड़ा संकट बन गई है। इसने कई घर, सपने और जिंदगियां निगल ली हैं।
अग्निशामकों की मेहनत और लोगों की हिम्मत से उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द ही काबू में आ जाएगी।