आईआईटी बीएचयू के छात्रों का हॉस्टल में बना प्राइवेट वीडियो

आईआईटी बीएचयू के छात्रों का हॉस्टल में बना प्राइवेट वीडियो

लंका थाना पहुंचकर आईआईटीयंस ने की शिकायत, पुलिस जांच की जुटी

वाराणसी (रणभेरी):  आईआईटी बीएचयू संस्थान के बॉयज़ हॉस्टल में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्रों के अनुसार, उनके ही एक साथी छात्र द्वारा गुपचुप तरीके से हॉस्टल के वाशरूम में नहाते समय प्राइवेट वीडियो बनाए जा रहे थे।

इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। नाराज छात्र अपनी तहरीर लेकर लंका थाना पहुंचे। छात्रों का दावा है कि आरोपी छात्र बीते कई महीनों से यह घिनौना कृत्य कर रहा था। वह वाशरूम में छुपाकर मोबाइल फोन लगाता और अन्य छात्रों के नहाते समय उनके वीडियो रिकॉर्ड करता था। शुरुआत में किसी को संदेह नहीं हुआ, लेकिन कुछ छात्रों को हाल ही में उसके व्यवहार पर शक हुआ। शक के आधार पर कुछ छात्रों ने आरोपी छात्र के मोबाइल की जांच की, जिसमें उन्हें आधा दर्जन से ज्यादा निजी वीडियो मिले। इन वीडियो में कई छात्र नहाते हुए दिखाई दिए। जैसे ही यह जानकारी फैलनी शुरू हुई, हॉस्टल में हड़कंप मच गया। गुस्साए छात्रों ने तुरंत यह मुद्दा हॉस्टल वार्डन और आईआईटी प्रशासन के सामने उठाया।

आईआईटी बीएचयू में 11 मंजिल के पीसी रे हॉस्टल में 577 कमरे हैं। इसमें छात्रों की पढ़ाई से लेकर खेल तक की सुविधाएं हैं। मॉल की तरह से कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराईं गईं हैं। यहां पर छात्र और छात्राओं के लिए जो सुविधाएं हैं, वह पूरे कैंपस में कहीं नहीं।

छात्रों का आरोप है कि उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आईआईटी प्रशासन को सूचना दी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर लगभग 60 छात्र लंका थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।